चंबल न्यूज़ : ग्वालियर (म.प्र)। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार ने आर्थिक रूप सेे कमजोर परिवारों की महिलाओं के आँसू पोंछे हैं। इस योजना के तहत सरकार जरूरतमंद गृहणियों को निःशुल्क गैस चूल्हा, सिलेंडर और गैस कनेक्शन दे रही है। यह बात उच्च शिक्षा एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कही। श्री पवैया आज यहाँ सेवा नगर पार्क व रेलवे क्रॉसिंग बहोड़ापुर के समीप आयोजित हुए उज्ज्वला दिवस एवं प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित कर रहे थे। यह आयोजन ग्राम स्वराज अभियान के तहत किया गया था। ज्ञात हो वर्ष- 2011 में हुई सामाजिक आर्थिक संगणना के आधार पर ग्वााालियर जिले में अब तक 46 हज़ार पात्र परिवारों की गृहणियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैैं।
सरकार द्वारा अब इस योजना का विस्तार किया है। अंत्योदय कार्डधारी, अनुसूूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बीपीएल परिवार, वनवासी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही भी इस योजना में शामिल हो गए हैं। विस्तारित योजना के तहत जिले के लगभग 46 हज़ार और परिवार लाभान्वित होंगे।