दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी- गृहमंत्री
टीम रूमी पोस्ट (07 मार्च 2018 )- त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद दो स्थानों पर लेनिन की मूर्ति गिरायी गई उसके बाद तमिलनाडु में पेरियार की और मेरठ में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की मुर्तिया तोड़ी गयी जिसका पूरे देश में विरोध हो रहा है कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़े जाने का समाचार आया जिस पर सख्त संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तोड़फोड़ की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री ने इस संबंध में गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह से बातचीत की और ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा की है। गृह मंत्रालय ने तोड़फोड़ की ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया है। गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। ऐसी घटनाओं में लिप्त लोगों के खिलाफ संबंधित नियमों के अंतर्गत मामले दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
मूर्ति तोड़े जाने को लेकर देशभर के नेताओं ने भी एक दूसरे आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए है।