Tags » Young Boy

YoungBoy Never Broke Again Called “Threat To Society” As Prosecutors Pitch 10-Year Bid
YoungBoy Never Broke Again’s arrest on assault and kidnapping charges can affect his probation status in Louisiana. Prosecutors are asking a judge to revoke his probation stemming from his role in a non-fatal drive-by shooting, according to The Baton Rouge Advocate. 212 more words

Silent Fall (Complete)
I willed my body forward, my head hung low as a cold smile crept up my face. I didn’t hear the monster’s shrieks as I lunged towards it. 133 more words

Magic - A Holiday Story #4
Little by little, Frank Pyburn has learned the child’s name is Jasper and that he has no parents. And, it seems the child is determined to keep with family tradition and bring a tree home on Christmas Eve. 1,153 more words

Magic - A Holiday Story #1
MAGIC
SEGMENT 1
Frank Pyburn tossed another log into the fireplace, poured two fingers bourbon into his coffee and settled into his easy chair. With joints that ached, he ran a gnarled hand through a shock of white hair. 458 more words

अमेरिका में जालंधर पुलिस कर्मी के बेटे की गोली मारकर की हत्या।
जालंधर ( सनी कुमार ) आज कल विदेश में पंजाबियों की हत्या की खबरें अखबारों की सुर्खियां बन रही है। इसके पीछे लूट की वारदात अक्सर सामने आ रही है लेकिन पंजाबी ही निशाने पर क्यों इसका जबाव किसी के पास नहीं। ताजा घटनाक्रम अमरीका के जैक्सन शहर में घटा जिसमें शिकार बना जालंधर की न्यू डिफेंस कालोनी(फेस 1 दीप नगर वडिंग) निवासी बलविंदर सिंह (नाईट मुंशी सूर्य एन्क्लेव रामा मंडी) का 22 वर्षीय बेटा संदीप सिंह जो आज से 4 वर्ष पूर्व ही अमरीका गया था। अमरीका जाने के 6 माह बाद ही उसे पी.आर तो मिल गई लेकिन ग्रीन कार्ड नहीं मिला। संदीप ने ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ था,वे चाहता था कि उसे ग्रीन कार्ड मिले तो वह तब ही भारत वापस जाए।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 11 बजे (भारत टाईम सुबह 10 बजे) स्टोर मालिक (रिश्ते दार) शरनजीत सिंह ने बताया कि काम खत्म कर संदीप तथा उसका एक साथी घर के लिए निकले तो रास्ते में उनकी कार खराब हो गई। इस दौरान 3-4 नीग्रो ने उन्हें घेर बंदूक तान दी। बीच-बचाव दौरान गोली संदीप को लगी और उसकी मौत हो गई और संदीप का साथी बच निकला। उसने बताया कि नीग्रो उनसे पैसे तथा मोबाइल लूट कर ले गए। संदीप अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था जबकि उसकी बहन छोटी है।

Waiting For A Bus
Ricoh GR, ISO 100, 1/250 sec, f/4, EV 0.0. Post processing in Viveza 2 and Silver Efex Pro 2. 8 more words